कामकाजी महिलाओं कीसमस्या
कार्य करने के बादअधिकार संपन्न महिलाओं के अवसाद में जाने की आशंका पुरुषों के मुक़ाबले ज़्यादा होती हैं,पुरुषों को अधिकार, जैसे कि लोगों को रखने और निकालने के, मिलने वाली अधिकारके लक्षण घट जाते हैं। इस शोध के लिए 3000 अधेड़ महिलाओं और पुरुषों से बात की गई।
वैज्ञानिकों ने 1993 और 2004 मेंविस्कॉन्सिन हाईस्कूल के 1400 पुरुष और 1600 महिला स्नातकों से फ़ोन पर तब बात की थी ।प्रतिभागियों से नौकरी में अधिकार और उन दिनों के बारे में पूछा जब उन्हें अवसाद के लक्षण महसूस हुए- जैसे कि उदास महसूस करना और यह सोचना कि उनकी ज़िंदगी नाकाम हो गई है। जिन महिलाओं के पास नौकरी में रखने, निकालने, वेतन को प्रभावित करने के अधिकार थे, उनमें ऐसी महिलाओं के मुक़ाबले अवसाद के लक्षण नौ फ़ीसदी ज़्यादा नज़र आए, जिनके पास ये अधिकार नहीं थे।